Apr 26, 2023, 01:23 PM IST

भारत की शान हैं ये 10 आम, पहचान लीजिए रूप-रंग

Abhishek Shukla

आम का नाम सुनते है मन में लार टपकने लगता है. जान लीजिए भारत में कितने तरह के आम होते हैं.

दसहरी आम बेहद खास होता है. देखने में यह आम भले ही छोटा हो लेकिन स्वाद से भरपूर होता है. यही वजह है कि इसकी मांग सबसे ज्यादा है.

देसी आम कान खट्टे कर देते हैं लेकिन सेहत के लिहाज से इससे बेहतर कुछ भी नहीं.

लंगड़े आम की डिमांड मार्केट में बहुत होती है. यह बड़ा होता है और एक आम खाने से मन भर जाता है.

हापुस आम सुनहरे पीले रंग का होता है. यह महाराष्ट्र के कोंकण और गुजरात के कई जिलों में खूब पैदा होता है.

चौसा आम देखने में बहुत बड़ा होता है लेकिन इसे खाएंगे तो बार-बार खाने का मन करेगा.

सफेदा आम भी स्वाद से भरपूर होता है. यह जितना छोटा होता है, उतना ही स्वादिष्ट.

केसर आम देखने में छोटा होता है लेकिन इसकी मिठास दिल जीत लेती है.

बंगनापल्ली आम दक्षिण भारत में खूब होता है. इसे जीआई टैग मिल चुका है.

हिमसागर आम भी बहुत फेमस है. हरे रंग के छिल्के वाला यह आम स्वाद से भरपूर होता है.

गुलाबखास आम पश्चिम बंगाल में बहुत होता है. इसका रंग भी हल्का गुलाबी होता है.

तोतापुरी आम दक्षिण भारत में उगता है. इसे जो खाता है, खाता ही रह जाता है. इसकी आकृति दूसरे आमों से अलग होती है.