Dec 20, 2024, 10:16 AM IST
ये हैं गर्म कपड़ों के लिए लखनऊ के फेमस मार्केट, नबाब भी यहीं से करते थे शॉपिंग
Sumit Tiwari
इस समय पूरे भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
आज हम आपको लखनऊ के फेमस मार्केट के बारें में बताने जा रहे है.
यहां पर आपको अच्चे क्वालिटी के गर्म कपड़े किफायती दमों पर मिल जाएंगे.
लखनऊ का अमीनाबाद मार्केट को यहां का चांदनी चौंक कहते हैं. यहां आपको बेहद सस्ते दामों पर चिकन के कपड़े मिल जाएंगे
लखनऊ के चौक मार्केट से नवाब भी शॉपिंग किया करते थे. यहां आपको चिकन के कपड़े बहुत देखने को मिलेंगे.
आलमबाग मार्केट में आपको हर प्रकार की चीज सस्ते दाम पर मिल जाएगी. यहां आपको गर्म कपड़े भी मिल जाएंगे.
कपूरथला मार्केट को लखनऊ के मार्केट गार्डन कहा जाता है. यहां घर की सजावट का समान भी मिल जाएंगा.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..