Apr 25, 2025, 02:54 PM IST

कितना होता है फाइटर प्लेन का माइलेज?

Aman Maheshwari

युद्ध में दुश्मन के विमानों को नष्ट करने और हवा में नियंत्रण स्थापित करने के लिए फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया जाता है.

यह लड़ाकू विमान दुश्मन के विमानों को निशाना बनाते हैं. इनके जरिए हवा में मिसाइल से हमला कर सकते हैं.

फाइटर प्लेन को लेकर अक्सर चर्चा होती है कि, यह कितना तेल खाते हैं. यानी इन्हें उड़ाने में कितना ईंधन लगता है.

मिराज 2000 एक मध्यम आकार वाला फाइटर जेल है जिसे 110 किलोमीटर की दूरी तय करने में 300-350 लीटर ईंधन लगता है.

वहीं, F-16 फाइटिंग फाल्कन को एक घंटे में 3,800 लीटर ईंधन की जरूरत होती है. हालांकि, प्लेन के वजन, गति और ऊंचाई के मुताबिक खपत अलग हो सकती है.

फाइटर प्लेन की गति जितनी अधिक होती है, ईंधन की खपत उतनी ही अधिक होती है. कम गति होने पर कम ईंधन लगता है.

इसके अलावा फाइटर प्लेन जितनी अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरता है ईंधन की खपत उतनी ही अधिक होती है.