Mar 14, 2024, 12:33 AM IST

जानें भारत की पहली AI Teacher से जुड़ीं 10 खास बातें

Puneet Jain

AI Teacher को भारत में सबसे पहले केरल के तिरुवंनतपुरम में लॉन्च किया गया है.

पिछले एक महीने से  AI Teacher केरल के केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में काम कर रही है.

AI Teacher का नाम आइरिस है. आइरिस एक ह्यूमनॉइड रोबोट है. 

आइरिस फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में बातचीत कर सकती है.

आइरिस के चलने के लिए इसके पैरों में पहिए लगाए गए हैं. 

भारत की पहली AI Teacher आइरिस को ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ ने बनाया है.

आइरिस Robotics और Generative AI का कॉम्बिनेशन है.

आइरिस Robotics और Generative AI का कॉम्बिनेशन है, जिसका नॉलेज बेस ChatGPT जैसी प्रोग्रामिंग से बनाया गया है. 

आइरिस पर्सनल वॉइस असिस्टेंट भी मुहैया करवाती है.

आइरिस के अंदर इंटेल प्रोसेसर और एक को-प्रोसेसर भी है, जिसकी मदद से आइरिस कई तरह की कमांड संभाल सकती है.