May 20, 2024, 07:22 PM IST

दुनिया की इन 5 जगहों पर आग उगलता है सूरज

Rahish Khan

उत्तर-भारत पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से तप रहा है. कई इलाके हीटवेव की चपेट में हैं.

दिल्ली में तापमान 47 डिग्री को पार कर गया है. जिसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

मौसम विभाग के माने तो तापमान अभी और बढ़ेगा. हालांकि, भारत ही नहीं अन्य देश भी इस भीषण गर्मी की चपेट में हैं.

आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें दुनिया की सबसे गर्म जगह माना जाता है.

ईरान का बंदर-ए-महशाहर दुनिया का सबसे गर्म स्थान माना जाता है. जुलाई 2015 में यहा तापमान 74 डिग्री सेलिस्यस दर्ज किया गया था.

Bandar-e Mahshahr

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित डैथ वैली को दुनिया का सबसे गर्म स्थानों में से माना जाता है. यहां 10 जुलाई 1913 में तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Death Valley

ट्यूनीशिया के केबिली में  7 जुलाई 1931 को 55 डिग्री सेल्सियस (131°F) तापमान मापा गया था. यहां तापमान इतना भयानक होता है कि सड़कें आग उगलती हैं.

Kebili

सूडान के वाडी हाल्फा में बारिश नहीं होती है. यह सबसे ज्‍यादा गर्म जगहों में से एक है. यहां औसत तापमान 41 डिग्री रहता है. अप्रैल 1967 में तापमान 53 डिग्री पहुंच गया था. 

Wadi Halfa

लीबिया का घडामेस रेगिस्तान के बीच स्थित है. इसको भी यूनेस्को वर्ल्‍ड हैरिटेज में जगह मिली हुई है. यहां सबसे ज्‍यादा तापमान 55 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

Gadamis