Jun 15, 2023, 05:58 PM IST

भारत में ये 5 जानवर लेते हैं इंसानों की सबसे ज्यादा जान

DNA WEB DESK

भारत के 5 सबसे जानलेवा जानवर कौन से हैं, पता है आपको?

देश में हाथी की वजह से करीब 300 लोग हर साल जान गंवाते हैं.

बाघ के हमले में भी लोग बड़ी संख्या में जान गंवाते हैं.

भारत में तेंदुआ भी अब इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. देश में 100 से ज्यादा मौतें तेंदुए की वजह से होती हैं.

भालू भी लोगों की जान लेने में माहिर है.

देश में सांप काटने से भी बड़ी संख्या में लोग मरते हैं. करैत, कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर बेहद जानलेवा हैं.

मगरमच्छ, घड़ियाल और बिच्छू भी देश में कम खतरनाक नहीं हैं.

भारतीय गैंडे के हमले में भी लोगों की मौत होती है.