Jan 27, 2024, 08:21 AM IST

25 साल बड़ी टीचर से शादी, 39 में राष्ट्रपति, क्यों सबको लुभाते हैं इमैनुएल मैक्रों

Abhishek Shukla

इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति हैं, उनकी पीएम मोदी से दोस्ती जगजाहिर है.

वह गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बनकर 2024 में भारत आए.

उनकी गिनती फ्रांस के क्रांतिकारी नेताओं में होती है.

इमैनुएल मैक्रों 7 मई 2017 को पहली बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए. 

महज 39 साल की उम्र में वे इस पद तक पहुंचे, वे फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बन गए.

7 मई 2022 को वे फिर से राष्ट्रपति चुने गए. वह ऐसे राष्ट्रपति बने जिन्हें दो साल लगातार जीत मिली हो. यह 20 साल में पहली बार था.

इमैनुएल मैक्रों, राजनति में आने से पहले एक सिविल सर्वेंट थे. उन्होंने बैंकर के तौर पर भी काम किया है.

इमैनुएल साल 2012 में पूर्व राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे के आर्थिक सलाहकार बने. बाद में उन्हें आर्थिक मंत्रालय ही सौंप दिया गया.

उन्होंने Ecole Nationale D'Administration से ग्रेजुएशन किया है, यह देश का सबसे इलीट क्लब है. 

उन्होंने अपनी स्कूल टीचर ब्रिगिट मैक्रों से शादी की है. इमैनुएल को उनकी पत्नी ने दसवीं में पढ़ाया था. दोनों के उम्र में करीब 25 साल का अंतर है.