Feb 28, 2024, 09:50 PM IST

महात्मा बुद्ध की ये 4 बातें मान  लें, जीवन में कभी नहीं होगा दुख

Smita Mugdha

महात्मा बुद्ध का जीवन और शिक्षाएं आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय हैं और इन्हें मानने वाले लोग भी हैं. 

बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं ने उनके अनुयायियों को गहराई तक प्रभावित किया और आज भी प्रासंगिक बने हैं. 

उन्होंने मानव जीवन का सार सिर्फ 4 शब्दों में बयान किया, जिसे हम समझ लें तो कभी दुखी नहीं होंगे. 

संसार और मानव जीवन के बारे में गौतम बुद्ध ने कहा था कि संसार दुखों का घर है. 

उनकी दूसरी महत्वपूर्ण शिक्षा है कि दुखों का कारण है और दुखों का कारण हमारी तृष्णा है. 

अगर हम तृष्णा यानी अपनी असीमित इच्छाओं का दमन कर लें, तो दुखों का भी दमन कर सकते हैं. 

महात्मा बुद्ध के इन चार बातों को अगर हम समझ लें, तो फिर जीवन के उतार-चढ़ाव के पलों में भी स्थितप्रज्ञ रह सकेंगे.

बौद्ध धर्म के ज्ञान केंद्र और मॉनेस्ट्री आज दुनिया के अलग-अलग देशों में हैं जहां हर साल हजारों की संख्या में आम पर्यटक भी पहुंचते हैं.

महात्मा बुद्ध के शिष्यों ने उनकी शिक्षाएं भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों तक पहुंचाने का काम किया.