Oct 16, 2023, 06:44 PM IST

दुनिया का सबसे गरीब इलाका है गाजा पट्टी

DNA WEB DESK

फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा पट्टी की तरफ से इजराइल पर घातक हमले किए. जिसके बाद से गाजा पट्टी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. 

गाजा पट्टी मिस्र और भूमध्य सागर के बीच बसा एक छोटा-सा एरिया है, जहां फिलिस्तीनी रहते हैं. जिसके दक्षिण पश्चिम में मिस्र और पूर्व एवं उत्तर में इजरायल है. 

यहां प्रति किलोमीटर पर लगभग साढ़े 5 हजार लोग बसे हुए हैं. इस पट्टी की लंबाई करीब 41 किलोमीटर और चौड़ाई केवल 6 से 12 किलोमीटर की है लेकिन यहां की आबादी 20 लाख की है.

साल 2021 में ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने गाजा पट्टी में बच्चों की स्थिति को देखते हुए इलाको को पृथ्वी का नर्क कह दिया था.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यह दुनिया के सबसे गरीब जगहों में से एक है. हां कुल बेरोजगारी 46% है, जिसमें भी युवाओं में बेरोजगारी लगभग 60% है. 

अगस्त में ही यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी ने बताया था कि गाजा पट्टी में हर 5 में से 3 लोग खाने की कमी के चलते बीमार हो रहे हैं.  

गाजा पट्टी में बुनियादी ढांचे और चिकित्सकीय सुविधाओं में निवेश की खासी कमी है. यहां लोग बार-बार बीमार होते हैं लेकिन उन्हें चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाती है.

कहा जाता है कि गाजा पट्टी के हालात साल 2007 से ज्यादा खराब हुए, जब फिलिस्तीन में हमास की सरकार बनी थी. 

हमास एक सैन्य संगठन के रूप में 1980 के दशक में स्थापित हुआ था, जिसका मकसद फिलिस्तीन की आजादी और उसके अधिकारियों के लिए संघर्ष करना था.