Apr 2, 2025, 05:32 PM IST
कहीं आफत न बन जाए Ghibli ट्रेंड! लीक तो नहीं हो रहा पर्सनल डाटा
Sumit Tiwari
आज कल सभी लोगों के सर पर Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है.
लेकिन सावधान होने की जरूरत है कि कहीं Ghibli आपके लिए आफत न बन जाए.
यह देखने में जितना मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है.
लोग सिर्फ चैट जीटीपी ही बल्कि कई अन्य एआई टूल से घिबली इमेज बना रहे हैं.
इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर बिना सोचे-समझे एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
ये भी हो सकता है कि एआई टूल आपकी द्वारा शेयर की गई इमेज का चेहता चुरा लें.
और फिर आपके चेहरे का इस्तेमाल भी वह अपने अनुसार कर सकता है. इसलिए एक बार सोचने की जरूरत हैं.
Next:
विकास दिव्यकीर्ति का Triple 8 Formula, इसे फॉलो कर बनेंगे IAS
Click To More..