Dec 30, 2024, 01:52 PM IST

इस गांव में नहीं मनाया जाता New Year का जश्न

Sumit Tiwari

हम सभी साल 2024 का टाटा कहकर 2025 में प्रवेश करने जा रहे हैं. 

New Year Celebration को लेकर पूरी दुनिया में तैयारियां चल रही है. 

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग नए साल के जश्न से परहेज करते हैं. 

इस गांव का नाम है भैरोपुर, ये यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित हैं. 

इसकी वजह एक दर्दनाक घटना है जिससे ये गांव अभी तक नहीं उबर पाया.

कुछ साल पहले इस गांव में दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में कई लोगों की मौत हो गई थी.

एक बार तो गांव में रामलीला के मंचन के दौरान मौत हो गई थी. 

तब से आज तक इस गांव में कोई भी मन से नए साल का जश्न नहीं मनाता