Sep 12, 2023, 09:56 PM IST

इस केस में मास्टरमाइंड आरोपी है गाय, पढ़ें कैसे

Kuldeep Panwar

गुजरात में काले-सफेद रंग की आवारा गाय को बाइक एक्सीडेंट केस का मुख्य संदिग्ध आरोपी बताकर पुलिस महकमा मुश्किल में फंस गया है. इसके लिए पुलिस का हर तरफ मजाक उड़ाया जा रहा है.

यह अनूठा मामला गुजरात के खेड़ा जिले का है, जहां नादियाड (वेस्ट) शहर की जालक कैनाल रोड पर शनिवार शाम को एक्सीडेंट में 50 साल के भरत शाह घायल हो गए थे.

भरत शाह के इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने सड़क पर अचानक आवारा गया आ गई, जिससे वे सीधे जाकर टकरा गए थे. इससे सड़क पर घिसटने के कारण उन्हें नाक और चेहरे समेत पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई थी.

भरत शाह की भतीजी ध्रुमिल शाह ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि भरत शाह को इतनी गंभीर चोट लगी है कि वे बोल भी नहीं पा रहे हैं. उन्हें नादियाड से गंभीर हालत देखते हुए अहमदाबाद रैफर कर दिया गया है.

नादियाड पुलिस ने एक्सीडेंट के इस मामले में IPC की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें लापरवाही के कारण भरत शाह को जानलेवा चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस ने काले व सफेद रंग की गाय को घटना के लिए संदिग्ध मुख्य आरोपी बनाया है. साथ ही गाय के अज्ञात मालिक के खिलाफ भी अपने जानवर को लापरवाही से संभालने का केस दर्ज हुआ है. गाय को आरोपी बनाए जाने के कारण यह मुकदमा हर तरफ चर्चा में है.

इस केस के दर्ज होने से गुजरात हाई कोर्ट का एक पुराना कमेंट भी दोबारा चर्चा में आ गया है. हाई कोर्ट ने आवारा पशुओं को संभालने में गुजरात सरकार की अक्षमता पर नाराजगी जताई थी.