Apr 11, 2024, 05:43 PM IST

7 साल का 'गुरु', जो देता है भावी IAS अफसरों को ट्यूशन

Kuldeep Panwar

UPSC Exam यानी IAS IPS अफसर बनाने वाली परीक्षा को दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम और बेहद विशाल सिलेबस के लिए जाना जाता है.

14-15 साल में ग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद भी UPSC Rank हासिल करने के लिए घंटों रात-दिन पढ़ाई करनी पड़ती है, तभी कोई अफसर बनता है.

इतनी कठिन पढ़ाई वाले एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स यानी Future IAS/IPS अफसरों को एक बच्चा भी तैयारी कराता है, जो महज 7 साल का है.

सुनने में ये बात जरूर मजाक जैसी लगेगी, लेकिन यही सच है. यह 7 साल का बच्चा है उत्तर प्रदेश के वृंदावन का निवासी गुरु उपाध्याय.

Times Of India की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल के गुरु उपाध्याय ने 5 साल की उम्र में ही UPSC के सभी सब्जेक्ट्स पर इतनी महारत पा ली थी कि लोग उसे Google Guru कहकर बुलाते हैं.

वृंदावन निवासी अरविंद कुमार उपाध्याय का बेटा अपनी शार्प मेमोरी की बदौलत यूपीएससी एग्जाम के सभी सब्जेक्ट्स में एक्सीलेंसी पा चुके हैं.

अरविंद कुमार उपाध्याय के मुताबिक, उनका 7 साल का बेटा UPSC कैंडिडेट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन 14 सब्जेक्ट्स पढ़ा रहा है.

गुरु की इस प्रतिभा के चलते ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज किया जा चुका है, जो उन्हें महंत नृत्य गोपाल दास ने दिया था.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने देश के सबसे कम उम्र के लेक्चरर गुरु उपाध्याय की जमकर तारीफ की थी.

गुरु के पिता के मुताबिक, छोटी सी उम्र में ही उनका बेटा अपनी शार्प मैमोरी की बदौलत 60 देशों के झंडे की पहचान कर लेता था.

UPSC एग्जाम की तैयारी के दौरान अपने माता-पिता के साथ बैठकर ही उसने 60 देशों की राजधानियों के नाम भी याद कर लिए थे. 

गुरु को ASIA Book of Records ने भी महज 2 साल 10 महीने की उम्र में youngest omniscient toddler का अवॉर्ड दिया था.

गुरु ने महज 108 सेकंड के अंदर करंट अफेयर्स, फिजिक्स फॉर्मूला और मासिक धर्म से जुड़े 34 सवालों का जवाब देकर चौंका दिया था.