Jan 2, 2024, 07:13 PM IST

जब अयोध्या में मिला था हनुमान जी की मौजूदगी का सबूत

Kavita Mishra

भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या वैसे तो भगवान राम की जन्म स्थान से पूरी दुनिया में जानी जाती है. 

22 जनवरी को राम मंदिर को उद्घाटन भी होना है, जिसके लिए सभी तैयारियां शुरु हो गईं हैं.

 ऐसे में आज हम आपको अयोध्या से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे. 

अयोध्या में जब आप आएंगे तो आपको अयोध्या के मठ-मंदिर और गलियों में बंदरों को जरूर देखेंगे. 

इन्हीं बंदरों को अयोध्या वासी बजरंगबली का स्वरूप भी मानते हैं.

बताया जाता है कि अयोध्या में एकबार हनुमान जी की मौजूदगी का सबूत मिले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ था तो चलिए हम बताते हैं. 

1999 में रेलवे स्टेशन में एक बैग में बम और 2001 में हनुमानगढ़ी के समीप कुकर में बम रखकर राम नगरी को दहलाने की कोशिश की गई थी.

 ब्लास्ट होने के पहले बंदरों ने ही आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. 

दावा किया जाता है कि बंदरों ने बम को दांत से काट दिया था, जिससे बम धमाका नहीं हुआ था.