May 13, 2024, 12:47 PM IST

ऐसी दिखती थीं Heeramandi की असली तवायफें, होश उड़ा देंगी ये 8 रेयर तस्वीरें

Utkarsha Srivastava

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में तवायफों की आलीशान लाइफ स्टाइल देखकर ऑडिएंस की आंखें चकाचौंध रह गईं.

असलियत में 'हीरामंडी' की तवायफों की लाइफ स्टाइल कितनी ग्रैंड थी, ये बात वायरल हो रहीं हीरामंडी की असली तस्वीरों से साफ जाहिर है.

इस रेयर तस्वीर से जाहिर है कि उस दौर में तवायफों की महफिलें कुछ इस तरह सजती थीं.

गाजे-बाजे के साथ हीरामंडी की तवायफों की परफॉर्मेंस का ये नजारा देखने लायक है.

बताया जाता है कि उस दौर में लाहौर की हीरामंडी में दिन के वक्त अनाज की मार्केट लगती थी और शाम के वक्त तवायफों की महफिलें सजती थीं.

दिन के वक्त जब अनाज मार्केट चलती थीं तब तवायफें अपने किवाड़ बंद रखती थीं.

उस दौर में तवायफें दुनिया भर के बेशकीमती गहनों से कुछ इस तरह साज-सज्जा करती थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इलाका आज भी लाहौर में है और वहां पर पहले की तरह ही अनाज मंडी चलती है.

बता दें कि हीरामंडी की तवायफों ने भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों को पनाह देकर बड़ा योगदान दिया था.