Mar 20, 2024, 10:13 AM IST

भारत से ज्यादा खुशहाल हैं ये देश, अमेरिका में बढ़ गया है दुख

Anamika Mishra

Worlds happiest country रिपोर्ट में फिनलैंड लगातार सातवीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बन चुका है.

रिपोर्ट में पता चला कि सबसे खुशहाल देशों में अब दुनिया का कोई भी सबसे बड़ा देश शामिल नहीं है. 

इसके साथ ही दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन बने हुए हैं.

वहीं कोस्टा रिका और कुवैत ने 12 और 13वें स्थान पर प्रवेश किया है.

इस लिस्ट में अफगानिस्तान 143 देशों में सबसे निचले पायदान पर है.

लेकिन पहली बार अमेरिका और जर्मनी टॉप 20 सबसे खुशहाल देश कि लिस्ट से नीचे फिसल चुके हैं 

अब यह देश 23वें और 24वें स्थान पर आ गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 सबसे खुशहाल देशों कि लिस्ट में केवल नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 15 मिलियन से ज्यादा है. 

इसके साथ ही टॉप 20 सबसे खुशहाल देशों कि लिस्ट में केवल कनाडा और यूके की आबादी 30 मिलिसन से ज्यादा है.

आपको बता दें कि इस 143 सबसे खुशहाल देशों कि लिस्ट में भारत 126वें नंबर पर है.