Jun 12, 2024, 01:37 PM IST

गांव जहां शादी के बाद लड़की बनती है 'द्रौपदी,' दूल्हे के सभी भाइयों से होती है शादी

Aditya Katariya

भारत में छोटे-बड़े कई लाख गांव हैं.

देश के इन सभी गांवों में अलग-अलग तरह की परंपराओं और रीति-रिवाजों का चलन हैं.

क्या आपने देश के एक ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां एक पत्नी को पति और उसके भाईयों में बांट दिया जाता है.

आइए यहां आपको इस गांव के बारे में बताएंगे.

हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की, जहां हाटी समुदाय में ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. 

सिरमौर के ट्रांस-गिरि इलाके में 147 पंचायतें हैं, जहां हाटी समुदाय रहता है. पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने इस समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया है.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की इस प्रथा की 'जोड़ीदार या द्रौपदी' प्रथा कहते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव में ये परंपरा सदियों पुरानी है. इस गांव के परिवार अपनी  जमीन के बंटवारे को रोकने के लिए सभी भाइयों की शादी एक ही लड़की से करवा देते हैं.

इस समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि इस प्रथा में भाइयों के बीच आपसी सहमति बहुत जरूरी है तभी यह प्रथा आगे बढ़ती है. साथ ही लड़की की भी इसमें हामी होना जरूरी है.

यहां के लोगों का कहना कि पांडव कुछ समय इस इलोके में रहे थे. यहां आपको 2 या 3 भाइयों की एक पत्नी कई घरों में मिल जाएंगी.

उत्तराखंड के जौनसार में भी ऐसा एक गांव है, जहां आपको इस तरह के विवाह के उदाहरण मिल जाएंगे.