Mar 10, 2024, 12:11 PM IST

किन हिंदू राजाओं ने दी थी मुगलों को चुनौती, सबसे खतरनाक कौन था?

Abhishek Shukla

भारत में मुगलों ने 300 साल तक राज किया है लेकिन उन्हें हर बार हिंदू राजाओं से चुनौती मिली.

कभी मेवाड़ उठ खड़ा होता, कभी मराठाओं की स्वाधीनता जाग उठती. 

अकबर, शाहजहां और औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों ने सत्ता संभाली है.

बादशाह अकबर को हमेशा महाराणा प्रताप से चुनौती मिलती रही. 

महाराणा सांगा की वीरता से बाबर भयभीत था, उसे सपने में राणा दिखते थे.

हल्दीघाटी में 1576 की लड़ाई के बाद अकबर को हमेशा डर लगता था कि महाराणा प्रताप आक्रमण न कर बैठें.

जहांगीर को मेवाण के राणा अमर सिंह से हमेशा चुनौती मिलती रही है.

बादशाह शाहजहां को भी हमेशा मेवाण से चुनौती मिलती रही है.

औरंगजेब के सबसे बड़े दुश्मन शिवाजी थे. उसके खिलाफ माराठा भी आवाज बुलंद करते थे और सिख भी. 

मराठा साम्राज्य हमेशा औरंगजेब की आंखों में किरकिरी बना रहा.