Mar 23, 2024, 08:00 AM IST

2050 तक दुनिया में छा जाएंगे हिंदू, पाकिस्तान-बांग्लादेश में इतनी होगी आबादी

Abhishek Shukla

दुनिया में आबादी के लिहाज से तीसरा सबसे बड़ा धर्म हिंदू है.

पहले नंबर पर ईसाई हैं, दूसरे पर मुस्लिम हैं.

अमेरिकन प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुओं की आबादी बढ़ने वाली है.

10 देशों में 2050 तक हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा होगी.

भारत में 79 फीसदी हिंदू रहते हैं, 2011 की जनगणना के मुताबिक 96.63 करोड़ हिंदू इस देश में रहते हैं.

26 साल बाद, 2050 में हिंदुओं की संख्या भारत में 192.7 करोड़ हो जाएगी.

नेपाल में 26 साल बाद 3.812 करोड़ हिंदू हो जाएंगे.

बांग्लादेश में 2025 तक 1,44,70,000 हिंदू होंगे.

पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या 2050 तक 56.30 लाख हो जाएगी. (फोटो क्रेडिट- www.pexels.com)