May 28, 2024, 12:00 PM IST

मुस्लिम देशों में हैं ये 7 मशहूर हिंदू मंदिर

Jyoti Verma

भारत में ऐसे तो कई हिंदू देवी देवताओं के शानदार और विशाल मंदिर हैं. 

वहीं, कुछ बाहरी देश भी ऐसे हैं, जहां पर हिंदू देवी देवताओं के मंदिर हैं और वहां पर विधि विधान से उनकी पूजा की जाती है. 

मलेशिया ऐसे तो एक मुस्लिम आबादी वाला देश है, लेकिन यहां पर हिंदू और तमिल भी रहते हैं, जिसके चलते यहां पर बातू गुफाएं हैं और इसमें हिंदू देवता मुरुगन की बहुत बड़ी मूर्ति है. 

इंडोनेशिया में नौवीं सदी का सबसे पुराना मंदिर प्रम्बानन है, जो कि यहां पर सबसे मशहूर हिंदू टेंपल है. 

लिस्ट में तीसरा नाम ओमान का है. यहां पर भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है. 

बहरीन में भी शिवजी और अय्यप्पा का विशाल मंदिर है. 

बांग्लादेश में भी ढाकेश्वरी माता का एक विशाल मंदिर है. 

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कटासराज मंदिर है, जहां पर कई हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं.

वहीं, यूएई के अबू धाबी में भी अब एक विशाल मंदिर हिंदुओं के लिए तैयार किया गया है.