Apr 5, 2025, 01:57 PM IST

इस अफ्रीकी देश में बहुसंख्यक हैं हिंदू

Aditya Prakash

अफ्रीकी देशों में मॉरीशस एकमात्र ऐसा देश है जहां हिंदुओं की बहुलता है.

2011 में हुए सर्वे के मुताबिक मॉरीशस की करीब आधी आबादी हिंदू धर्म को मानने वालों की है.

हिंदू संप्रदाय मॉरीशस का सबसे बड़ा तबका है. 2022 की जनगणना के मुताबिक वहां पर हिंदुओं की संख्या करीब 47.9% है.

मॉरीशस में हिंदू धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा धर्म ईसाई है. जिनकी आबादी वहां पर 32.3% है.

मॉरीशस में तीसरे स्थान पर इस्लाम है, इनकी आबादी वहां पर 18.2% है.

मॉरीशस में 1.6% आबादी दूसरे अलग-अलग धर्मों को मानते हैं.

इस समय मॉरीशस के राष्ट्रपति और पीएम दोनों ही हिंदू धर्म को मानने वाले हैं.