May 24, 2024, 09:59 PM IST

इस श्रापित Film को जिसने भी देखा उसकी हुई मौत, अब तक 86 लोगों की गई जान, क्या देखने का Risk लेंगे आप?

Saubhagya Gupta

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में बन चुकी हैं. लगभग सभी फिल्मों को देख लोग डर से कांप जाया करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि कुछ फिल्में इतनी खौफनाक होती हैं कि उन्हें देखना जानलेवा साबित हो सकता है?

ऐसी ही एक हॉलीवुड की फिल्म है 'एंट्रम: द डेडलिएस्ट फिल्म एवर मेड' (Antrum: The Deadliest Film Ever Made).

इसके बारे में कहा जाता है कि इसे देखने के बाद 86 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में इसे श्रापित फिल्म कहना गलत नहीं है.

एंट्रम 1979 में कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई. कई लोगों की इसे देखने के बाद रहस्यमय तरीके से मौत हो गई.

दावा है कि जर्मनी में 1988 के एक फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा में आग लग गई और 56 लोगों की मौत हो गई.

फिर 1993 में सैन फ्रांसिस्को में दूसरी स्क्रीनिंग हुई थी. इस बार उस बिल्डिंग में विस्फोट होने से दर्शकों में से 30 लोग मारे गए.

इससे जुड़ी और भी कई कहानियां बताई जाती हैं लेकिन उनकी सच्चाई क्या है ये आज तक कोई नहीं जानता है.