Jan 7, 2025, 02:04 PM IST
हवा में कैसे उड़ती है पतंग?
Aditya Prakash
पतंग का हवा में उड़ने का कारण उसके ऊपर और नीचे से बहने वाली हवा है.
इससे पतंग के ऊपर कम प्रेशर और नीचे अधिक प्रेशर की वजह से पतंग को ऊपर की तरफ उड़ती है. पतंग का हवा में उड़ने के कई दूसरे कारण भी हैं.
पतंग खास आकार और संरचना के कारण ऊपर की ओर उड़ती है.
पतंग की पाल हवा के बहाव को रोके रखती है. वो पतंग को चारों ओर घुमाने का काम करती है.
पतंग के ऊपर बहने वाला वायु निचे बहने वाले वायु की गति से तेज बहता है.
पतंग की डोर उसे हवा के सही दिशा में बनाए रखता है.
डोर को ऊपर से नीचे करके पतंग के उड़ान कोण को बदल दिया जा सकता है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..