Mar 6, 2024, 09:07 AM IST

1000 साल पहले पहले कैसी दिखती थी दिल्ली?

Abhishek Shukla

दिल्ली का इतिहास, हजारों साल पुराना है. 

महाभारत से लेकर मुगल और अंग्रेजों के जमाने तक, दिल्ली हमेशा चर्चा के केंद्र में रही.

दिल्ली को महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ नाम से जाना जाता था.

यह राज्य पांडवों को मिला था.

इसके आसपास बाद में लाल कोट, दीनपनाह, किला राय पिथौरा, फिरोज़ाबाद, जहांपनाह, तुगलकाबाद और शाहजहानाबाद जैसे शहर बसे.

आइए जानते हैं दिल्ली 1000 साल पहले कैसे दिखती होगी.

हमने यह जानने के लिए AI टूल की मदद ली.

दिल्ली में आक्रांता आते रहे. कुतुब-उद-दीन ऐबक से लेकर बहादुर शाह जफर तक यहां सत्ता में रहे.

दिल्ली राजनीतिक उथल-पुथल की गवाह रही है. 5 शताब्दियों से ज्यादा वक्त से दिल्ली अस्थिर रही.