Sep 3, 2024, 03:06 PM IST

मुगल बादशाहों के गांव पर रूस ने कैसे किया था कब्जा

Aditya Prakash

बाबर ने भारत में मुगल वंश की नींव रखी थी. 

बाबर का पूरा नाम का पूरा नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर था.

बाबर के पिता उमर शेख मिर्जा फरगना के अमीर थे.

बाबर भी 11 साल की उम्र में वहां के बादशाह बन गया था. 

बाबर मूल रूप से उज़्बेकिस्तान के फरगना घाटी के अंदजान गांव के रहने वाले थे. 

उज़्बेकिस्तान का ये इलाका समरकंद कहलाता है. 

फरगाना घाटी में 1868 में कोकंद खानटे का शासन था. 

1873 में ये इलाका 'ग्रेट गेम' युद्ध के तहत रूस के संरक्षण में आ गया था. 

साल 1876 आते-आते उज्बेकिस्तान का पूरा इलाका रूसी शासन के कंट्रोल में आ चुका था.