Mar 10, 2024, 06:41 AM IST

मिस्र में मौत के बाद लोग कैसे तैयार करते थे Mummy? देखिए तस्वीरें

Abhishek Shukla

मिस्र के लोग पिरामिडों में शवों को सुरक्षित रखते थे.

यही वजह है कि हजारों साल बाद भी उनके अवशेष सुरक्षित खुदाई में मिल जाते हैं.

जब हमने AI से पूछा कि लोग ममी कैसे बनाते थे तो गजब तस्वीरें सामने आईं.

आप भी देखिए कैसे मिस्र के लोग शवों पर ऐसा लेप लगाते थे, जिससे शव सैकड़ों साल सुरक्षित रहे.

शवों पर लेप लगाया जाता था, उन्हें अलग तरह की पट्टी बांध कर ताबूत में बंद कर दिया जाता था. 

उन ताबूतों को पिरामिड में दफनाया जाता था.

उनके साथ खाने-पीने और रहने के सामान दफ्न किए जाते थे.

मिस्र के लोग मानते थे जीवन के बाद भी नया जीवन होता है. इसलिए वे शवों को संरक्षित रखते थे.

पिरामिडों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता था.