Jan 2, 2025, 02:14 PM IST

इंसानों की पूंछ कैसे गायब हुई?

Aditya Prakash

इंसानी तारीख के किसी काल खंड तक इंसानों के पास बड़े जानवरों की तरह ही पूंछ हुआ करती थी.

माना जाता है कि ये इंसानों की पूंछ लगभग 2.5 करोड़ साल पहले गायब हो गई थी.

वैज्ञानिकों के अनुसार इंसानों की पूंछ गायब होने का कारण आनुवंशिक कोड में आने वाली तब्दीली थी.

ये तब्दीली इंसानों के टीबीएक्सटी नामक जीन में हुई थी.

दरअसल, टीबीएक्सटी जीन ही पूंछ की लंबाई के लिए जिम्मेदार होता है. 

वैज्ञानिकों को रिसर्च के द्वारा पता चला कि इस जीन में एक मामूली परिवर्तन हुआ था. इसके कारण धीरे-धीरे पूंछ गायब होती चली गई.

टीबीएक्सटी जीन में हुआ बदलाव डीएनए के एक मामूली से भाग एएल्यूवाय तत्व की वजह से हुआ था. 

एएल्यूवाय तत्व एक जंपिंग जीन है, ये जीनोम के भीतर आपनी जगह चेंज कर सकता है. इससे म्यूटेशन भी ट्रिगर्ड हो सकता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार मानव शरीर से पूंछ के हट जाने के बाद ही इंसान पेड़ों से नीचे आए और जमीन पर रहने लगे.