Apr 26, 2025, 01:34 PM IST

पहलगाम से कितनी दूर है पाकिस्तान की सीमा

Sumit Tiwari

जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. यहां की सुंदरता देखते ही बनती हैं. 

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम नाम का एक खूबसूरत और शांत इलाका हैं. 

यहां ज्यादतर पर्यटक घूमने आते हैं. देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहां पहुचते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते है कि पहलगाम पाकिस्तान की सीमा से कितना दूर हैं.

अंतकवाद की दृष्टि से पहलगाम को संवेदनशील इलाका माना जाता हैं. 

पहलगाम से पाकिस्तान के खैबर पखतूनवा की दूरी महज 292 किलोमीटर है.

यह वहीं इलाका है जहां से अक्सर आतंकवादी भारत में प्रवेश की कोशिशें करते हैं. 

यहां से लाहौर की दूरी 600 किमी और इस्लामाबाद की दूरी करीब 1000 किमी रह जाती है.