Apr 12, 2024, 06:40 PM IST

जानें नारियल के अंदर कैसे जाता है पानी

Puneet Jain

नारियल के अंदर का पानी और और उसकी मलाई सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है. 

नारियल पेड़ों पर उगते हैं, जो करीब 60-80 फीट ऊंचे होते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनमें इतना पानी कहा से आता है.

आइए हम आपको बताते हैं कि इतनी ऊंचाई पर होने के बाद भी इसके अंदर इतना पानी कैसे होता है. 

पेड़ की जड़ों से एक पाइपनुमा कैपिलरी से होते हुए पानी नारियल तक जाता है.

जानकारों के मुताबिक जड़ों से खींचा गया ये पानी नारियल के साथ-साथ पूरे पेड़ तक जाता है.

इसके अंदर मौजूद पानी को पौधों का एंडोस्पर्म भी कहते हैं.

बता दें कि जब इसके अंदर का पानी सूखने लगता है तो ये मलाई बन जाता है.