Apr 19, 2024, 02:15 PM IST

तेजी से जा रही है फोन की बैट्री, हो सकते हैं ये 5 कारण

Kavita Mishra

नया स्मार्टफोन लेते वक़्त लोग इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि उसकी बैट्री लंबी चले. 

ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, टिकट बुकिंग, डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग जैसे हर काम स्मार्टफोन से ही होता है. 

ऐसे में अगर बैट्री की समस्या आने लगे तो आपको बहुत परेशान हो जाते होंगे. 

कई बार लोग बैट्री लंबी न चलने पर जल्दी ही नया फ़ोन ले लेते हैं लेकिन आज हम आपको इसके पीछे के कुछ ऐसे कारण बताएंगे, जिसे जानकार आप अपना फ़ोन लंबे समय तक चला सकते हैं. 

स्क्रीन टर्न ऑफ की टाइमिंग कम रखें. जब आपको काम हो तो फोन की सेटिंग में जाकर स्क्रीन टर्न ऑफ की टाइमिंग बढ़ा लें. कई लोग हमेशा स्क्रीन टर्न करके रखते हैं.

 यूजर्स कोई काम ना होने पर भी वाई-फाई और ब्लूटूथ को चालू रखते हैं. ऐसे में आपका स्मार्टफोन आसपास के कनेक्शन को खोजता रहता है, जिसमें बैट्री तेजी से जाती है. जरूरत ना होने पर वाई-फाई और ब्लूटूथ को बंद रखें.

ऐप इस्तेमाल ना होने के बाद भी बैट्री की काफी खपत करती हैं. ऐसे में बैकग्राउंड ऐप बंद रखें.

फोन में डे और नाइट मोड का ऑप्शन होता है. नाइट मोड में डे के मुताबिक कम बैटरी की खपत होती है इसलिए नाइट मोड का इस्तेमाल करें.

स्मार्टफोन में जिन अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें डिलीट ही कर दें.