Jan 4, 2024, 03:25 PM IST

किस तरह सोते हैं सांप?

Kuldeep Panwar

सांपों को लेकर लोगों के बीच कई तरह के भ्रम फैले होते हैं. खासतौर पर दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा को लेकर तो बहुत सारे मिथ प्रचलित हैं.

किंग कोबरा सांप को खतरनाक शिकारी माना जाता है. आमतौर पर यह झाड़ियों में चलता-फिरता हुआ ही दिखाई देता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह सोता भी है?

आपको बता दें कि किंग कोबरा ही नहीं सभी तरह के सांप अपनी दिनचर्या का ज्यादातर हिस्सा सोने में बिताते हैं. कोई भी सांप औसतन एक दिन में 16 घंटे की नींद लेता है.

सांपों की कुछ प्रजातियां रोजाना 21-22 घंटे तक की नींद लेती हैं. ये केवल तभी जागते हैं, जब इनका शिकार करने का समय हो जाता है यानी इन्हें भूख लगती है.

आमतौर पर ज्यादातर सांप रात्रिचर होते हैं और रात में ही जागकर शिकार पकड़ते हैं. दिन के समय अधिकतर सांप सोने में ही अपना समय बिताते हैं.

सांप सर्दी के समय कम एक्टिव होते हैं. अधिकतर सांप गर्म वातावरण में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में वे सर्दी के मौसम में हाइबरनेशन (लंबी नींद) में चले जाते हैं.

हाइबरनेशन की स्थिति में कई सांप साल के 7-8 महीने तक भी बिताते हैं. ये इस दौरान जमीन के नीचे या किसी दीवार में पूरी तरह निष्क्रिय हो जाते हैं.

सांप के सोने का किसी को पता नहीं लगता है. दरअसल सांपों की आंख पर पलक नहीं होती, इसलिए सोते समय भी उनकी आंखें खुली रहती हैं और ऐसा लगता है कि वे हमें देख रहे हैं.

हाइबरनेशन की स्थिति में नहीं होने पर सोते समय सांप आमतौर पर किसी पेड़ की शाखा पर लिपटकर सोते हैं. सोते समय सांप का दिमाग पूरी तरह निष्क्रिय हो जाता है.