Nov 28, 2024, 01:38 PM IST
OYO या दूसरे होटल में दिखे ऐसी लाइट, हो सकती है रिकॉर्डिंग
Raja Ram
आज के समय में स्पाई कैमरा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है.
वॉशरूम, होटल रूम या चेंजिंग रूम में प्राइवेट स्पेस सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है.
यहां हम आपको आसान और कारगर टिप्स बता रहे हैं, जो आपको स्पाई कैमरा पहचानने और सुरक्षित रहने में मदद करेंगे.
स्पाई कैमरा पहचानने के लिए सबसे पहले कमरे या वॉशरूम की सभी लाइट्स ऑफ कर दें.
मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करें और धीरे-धीरे पूरे कमरे में घुमाएं.
स्पाई कैमरा का लेंस फ्लैशलाइट पड़ने पर चमकता है, इस चमक पर ध्यान दें.
फोटोफ्रेम के पीछे या बीच में स्पाई कैमरा छिपाया जा सकता है, इसे अच्छे से चेक करें.
अगर उपलब्ध हो, तो स्पाई कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल करें, यह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पकड़ लेता है.
अगर आपको शक हो, तो होटल स्टाफ या सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क करें.
Next:
कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?
Click To More..