Mar 7, 2024, 10:01 AM IST

कैसे बनकर तैयार हुई थी चीन की महान दीवार? देखिए तस्वीरें

Abhishek Shukla

चीन की महान दीवार, सदियों बाद भी स्थिर खड़ी है.

8वीं शताब्दी में कुई, यान और जाहो राज्यों ने चीन की महान दीवार बनवाई थी.

यह दीवार आक्राताओं से बचने के लिए बनाई गई थी.

मिट्टी और कंकड़ के ईंटों से मिलकर बनी ये दीवार बेहद ऊंची है.

चीन की दीवार इतनी मोटी है जिसे न तो आक्रांता चढ़कर पार कर पाते, न ही हमला धावा बोल पाते.

यह दीवार करीब 21,196 किलोमीटर तक फैली है.

चीन की महान दीवार कैसे बनकर तैयार हुई थी, यह जानने के लिए AI टूल की हमने मदद ली.

AI टूल ने गजब तस्वीरें बनाई हैं.

देखिए आप भी चीन की महान दीवार कैसे बनी है.