Jul 12, 2024, 09:17 AM IST

मणिपुर में कैसे रातों-रात सभी बन गए थे हिंदू

Aditya Prakash

मणिपुर को मणियों की भूमि और ज्वेलरी की धरती भी कहते हैं. 

कुदरती सुंदरता, कला और परंपराओं से परिपूर्ण मणिपुर को पूरब का स्विटजरलैंड भी कहा गया है. 

1724 तक इस राज्य का नाम 'कांगलेइपाक' था. महाराजा गरीब नवाज ने इसे मणिपुर नाम दिया.

मैतेई वंश से ताल्लुक रखने वाले राजा गरीब नवाज ने राज्य में हिन्दू धर्म को लागू किया था. उनके इस फैसले से राज्य के लोग रातों-रात हिंदू बनने लगे थे.

पहले महाराजा का नाम पम्हीबा था, हिंदू बनने के बाद उनका नया नाम गरीब नवाज दिया गया.

मणिपुर में पहले लोग मैतेई धर्म को मानते थे. लेकिन गरीब नवाज बंगाल से आए साधू-संतों के प्रभाव में आए, और हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया.

गरीब नवाज ने हिंदू धर्म को वहां का राजधर्म भी घोषित कर दिया, साथ ही वो वहां पर इसका प्रचार-प्रसार करने लगे.