Mar 22, 2024, 12:54 PM IST

सैटेलाइट लॉन्च से कैसे पैसा कमाता है भारत?

Abhishek Shukla

ISRO हर साल दुनिया के कई देशों के सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजता है.

इससे इसरो की तगड़ी कमाई भी होती है.

भारत अपने सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल PSLV से अमेरिका, कनाडा, अल्जीरिया, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों के सेटेलाइट भेज चुका है.

भारत दुनिया के 21 से ज्यादा सेटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका है.

ISRO के लॉन्च व्हीकल, दुनिया से सस्ती दरों पर सेटेलाइट लॉन्च करते हैं, जिसमें लागत कम आती है.

भारत के लॉन्च व्हीकल की सफलता दर, दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा है.

भारत के लॉन्च व्हीकल ज्यादा भरोसेमंद हैं. 

भारत के पास PSLV और GSLV जैसे लॉन्च व्हीकल हैं.

अगली जनरेशन के लिए इसरो नेक्स्ट-जेन लॉन्च व्हीकल (NGLV) बना रहा है.

इसरो अब तक 424 विदेशी सेटेलाइट लॉन्च कर चुका है. 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक अब तक केवल लॉन्च से ही 14,50,15,95,000 रुपयों की कमाई हो चुकी है.