Apr 5, 2025, 02:44 PM IST

 कैसी दिखती हैं भगवान राम की Ghibli studio style इमेज?

Sumit Tiwari

आजकल सोशल मीडिया पर Ghibli स्टूडियो इमेज बहुत ट्रेंड कर रहा है. 

सभी लोग अपनी-अपनी तस्वीर Ghibli स्टूडियो इमेज में बदल कर पोस्ट कर रहे हैं. 

लेकिन आज हम आपको भगवान राम की Ghibli स्टाइल वाली इमेज दिखाने जा रही हैं. 

यहां पर भगवान राम की कुछ तस्वीरें दी गई हैं जो AI द्वारा बनाई गई हैं. 

भगवान राम की बनाई गई इन तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. उनके हाथ में धनुष और वाण भी नजर आ रहा हैं. 

इन तस्वीरों में भगवान राम बिल्कुल सजीव जैसे प्रतीत हो रहे हैं. एआई के इस्तेमाल से इन तस्वीरों और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं. 

आजकल चैट जीटीपी (AI) से आप किसी भी तरह की इमेज को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं.