दोनों ओर से एक लंबे समय से जंग की स्थिति बनी हुई है.
युक्रेन के कई इलाकों पर रूस का कब्जा हो चुका है.
अब ऐसे में कई लोगों के जहन में एक सवाल कौंध रहा है कि दोनों देशों की सीमा पर कितने हिंदू रहते हैं.
दोनों ही देशों की सीमा पर रहने वाले हिंदुओं की आबादी का एग्जैक्ट डेटा नहीं है, लेकिन रूस और युक्रेन में कितने हिंदू रहते हैं इसका डेटा जरूर उपलब्ध है.
साल 2012 की जनगणना के अनुसार रूस में रह रहे हिंदुओं की आबादी 1,40,010 थी. ये आबादी रूस की कुल जनसंख्या का 0.1% है.
यूक्रेन में हिंदुओं आबादी लगभग 44,000 है, ये यूक्रेन की कुल जनसंख्या का 0.1% है. यूक्रेन वेस्टर्न पार्ट में हिंदुओं की संख्या 0.2% है, जो देश के बाकी इलाकों से थोड़ा ज्यादा है