Feb 20, 2025, 02:16 PM IST

हवाई जहाज की टंकी में कितने लीटर आता है तेल

Nitin Sharma

आप ने अक्सर बाइक, स्कूटी और गाड़ी की टंकी को नापा होगा. 

इसकी नपाई अक्सर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय हो जाती है. लोगों को पता होगा कि उनकी गाड़ी या स्कूटी में कितने लीटर पेट्रोल आता है. 

गाड़ी से लेकर बाइक और स्कूटी की टंकी के बारें में तो ज्यादातर लोगों को पता होगा, लेकिन क्या आपको हवाई जहाज की टंकी का पता है.

हवाई जहाज में कितने लीटर की टंकी होती है. इसमें कितने लीटर तेल आता है. अगर आपको नहीं मालूम है तो आइए जानते हैं.

दरअसल विमान में उसकी तेल टंकियां उसके आकार पर निर्भर करती हैं. विमानों में हजार से लेकर लाखों लीटर की तेल की टंकी होती हैं.

आपको बता दें कि एक जनरल जेट यानी हवाई जहाज में 34000 लीटर तेल आ जाता है. यानी इसकी टंकी 34 से 35 हजार लीटर की होती है.

वहीं छोटे प्राइवेट जेट की टंकी 2000 हजार लीटर या उससे भी कम की हो सकती है.