Jan 2, 2025, 08:38 AM IST

अरब देशों का कट्टर दुश्मन इजरायल में कितने मुसलमान रहते हैं?

Smita Mugdha

इजरायल यहूदी बहुल देश है और यहां की बहुसंख्यक आबादी यहूदी धर्म को ही मानने वाली है. 

इजरायल में यहूदी धर्म मानने वालों की संख्या करीब 74 फीसदी है और यहां करीब 70 लाख यहूदी रहते हैं. 

दुनिया के सभी देशों में रहने वाले यहूदी इजरायल से एक लगाव महसूस करते हैं और यहां धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं. 

इजरायल की अरब देशों के साथ दुश्मनी का इतिहास काफी पुराना है. ईरान, लेबनान, फिलिस्तीन से इस वक्त सीधे संघर्ष चल रहा है.

इसके बावजूद आपको जानकर हैरानी रहेगी कि इजरायल का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय भी मुस्लिम ही हैं. 

इजरायल की आबादी में मुसलमानों की संख्‍या लगभग 18 फीसदी है और ज्यादातर सुन्नी अरब मुस्लिम हैं. 

2022 तक के आंकड़े बताते हैं कि इजरायल में 17,28,000 मुस्लिम रहते हैं और 18,000 के करीब हिंदू रहते हैं.

इजरायल में ईसाईयों की संख्या महज 2 लाख है, लेकिन ज्यादातर ईसाई आबादी वहां की शहरी और समृद्ध लोगों में है. 

इजरायल की आबादी में पिछले कुछ वर्षों में हिंदुओं की संख्या में वृद्धि हुई है.