Nov 21, 2024, 08:04 AM IST
दुनिया में हैं कितने धर्म
Aditya Prakash
प्राचीन समय में बहुत सारे धर्म हुआ करते थे.
समय के साथ कई पुराने धर्म गायब हो गए, और कई नए धर्म वजूद में आए.
एक अनुमानित डेटा के मुताबिक विश्व भर में इस समय करीब 300 धर्म मौजूद हैं.
वहीं बड़े और प्रभावशाली धर्मों की बात करें तो मुख्य तौर पर इनमें 9 ही धर्म चलन में बनें हुए हैं.
इनमें ईसाई, इस्लाम, हिंदू, बौद्ध, यहूदी, सुख, जैन, पारसी, चीनी फोक धर्म शामिल हैं.
इनके अलावा यजीदी, जेन, शिंतो, पेगन, बहाइ, ड्रूज़, मंदेंस, एलामितेसते आदि धर्मों को मानने वाले भी ठीक-ठाक संख्या में मौजूद हैं.
दुनिया भर में नन-रिलीजियस लोगों की भी बड़ी आबादी है.
Next:
बहुत गरम दिमाग के होते हैं ये 7 जानवर
Click To More..