Apr 7, 2025, 11:35 PM IST

Delhi Metro में कितनी बोतल शराब ले जा सकते हैं

Kuldeep Panwar

कभी मारपीट, कभी रोमांस तो कभी अजीब डांस वाली रील्स के लिए चर्चा में रहने वाली दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

इस बार वायरल वीडियो में एक युवक ने दिल्ली मेट्रो को मयखाना बना रखा है. यह युवक दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान शराब पीता दिख रहा है.

इस वायरल वीडियो के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय कोई पैसेंजर अपने साथ शराब लेकर जा सकता है?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नियमों के मुताबिक, कोई भी पैसेंजर शराब लेकर चल सकता है, लेकिन उसे पीने की इजाजत नहीं है.

DMRC के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की हर ट्रेन के अंदर शराब ही नहीं किसी भी तरह का खाना खाने और पेय पदार्थ पीने पर रोक लगी हुई है.

जुलाई, 2024 में दिल्ली मेट्रो में यूपी-हरियाणा के दिल्ली से सटे जिलों यानी NCR के इलाकों को ध्यान में रखकर शराब ले जाने की अनुमति दी थी.

दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय आप अपने साथ शराब की दो बोतल लेकर जा सकते हैं, लेकिन शर्त ये है कि दोनों बोतल सीलबंद होनी चाहिए.

DMRC नियमों के मुताबिक, शराब की यह अधिकतम सीमा है, लेकिन यूपी-हरियाणा में प्रवेश करने पर वहां के आबकारी नियम लागू होंगे.

इसका मतलब है यदि यूपी-हरियाणा में अधिकतम 1 बोतल शराब लेकर चल सकते हैं तो दिल्ली से आ रहे यात्री पर भी इतनी ही शराब होनी चाहिए.

दिल्ली मेट्रो में शराब लेकर चलते समय यदि बोतल खुली हुई पाई जाती है तो उसके खिलाफ आबकारी नियमों के तहत कार्रवाई की जा सकती है.