Mar 7, 2024, 11:33 AM IST

खरीदना चाहते हैं पर्सनल हेलीकॉप्टर, कीमत जान लीजिए

Abhishek Shukla

आसमान में उड़ने का शौक किसे नहीं होता है.

बहुत सारे लोग हैं जो करोड़ों में खेलते हैं, वे हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं.

जमीन की गाड़ियों से मन भरने के बाद लोग हवा में उड़ने के लिए सोचते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आसमान में मंडराने वाले हेलीकॉप्टर की कीमत क्या होती है.

हेलीकॉप्टर की कीमत करोड़ों में होती है.

H125 मॉडल के हेलीकॉप्टर अगर खरीदेंगे तो आपको 32,20,02,915 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

H135 मॉडल के हेलीकॉप्टर के लिए आपको 51,19,02,070 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.

सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर R-22 होता है, जिसकी कीमत 1,71,23,750 रुपये के करीब होती है.

हेलीकॉप्टर अगर आप खरीद लेते हैं तो आपको उड़ाने के लिए DGCA और स्थानीय प्रशासन के आदेश की जरूरत पड़ती है.