Jun 22, 2024, 03:03 PM IST

मैगी के एक पैकेट से कितनी कमाई करता है Nestle? जानकर हैरान रह जाएंगे

Aditya Katariya

मैगी इंस्टेंट नूडल्स भारत समेत कई देशों में लोकप्रिय है.

बच्चे हों या बड़े-बूढ़े, भारत में लोग मैगी को बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं.

गांव देहात हो या पहाड़ी इलाके हर जगह आपको मैगी खाने को मिल जाएगी. मैगी 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है.

क्या आप जानते हैं कि मैगी के एक पैकेट से नेस्ले कितनी कमाई करता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

नेस्ले की मैगी के लिए भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.

अगर मैगी का एक पैकेट 13.86 रुपये का है तो उस पर 1.6 रुपये के आसपास GST लगता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 रुपये वाली मैगी के एक पैकेट से कंपनी को 0.56 पैसे का प्रॉफिट होता है.

नेस्ले की मैगी ने भारत में वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 24 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया है.