Jul 5, 2025, 02:37 PM IST
कितना वजन सह सकते हैं हवाई जहाज के टायर
Sumit Tiwari
जब कोई विमान आसमान से लैंड करता है तो उसके टायरों पर खूब दवाब बनता हैं.
ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल सामने आते हैं.
कि आखिर इन टायरों में ऐसी कौन सी चीज को उपयोग किया जाता है कि ये फटते नहीं हैं और ये कितना वजन झेल सकते हैं.
दरअसल हवाई जहाज के टायरों को सिंथेटिक रबर के खास कंपाउंड्स के साथ मिलकर बनाया जाता है.
इसे बनाने में और भी कई तरह की सामग्रियां उपयोग की जाती है.
इन टायरों का वजन 110 किलों होता है और ये कई टन वजन एक साथ झेल सकते हैं.
इनमें नाइट्रोजन गैस भरी जो, नाइट्रोजन अक्रिय गैस यानी अज्वलनशील गैस होती है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..