Jul 7, 2024, 02:02 PM IST

मुगल होते NASA के अंतरिक्ष यात्री तो कैसे दिखते

Aditya Prakash

नासा दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसने कई कीर्तिमान रचे हैं.

नासा ने कई सारे Astronauts को स्पेस में भेजा है. साथ ही उनकी तस्वीरें भी जारी की हैं.

ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल कौंधना लाजमी है कि अगर ये एजेंसी पुराने जमाने में होती तो कैसा नजारा होता.

मान लीजिए कि अगर मुगल के काल में ये एजेंसी होती, और मुगल NASA के अंतरिक्ष यात्री बनकर स्पेस में जाते तो कैसा नजारा होता.

इसके लिए हमने AI का इस्तेमात करते हुए मुगल बादशाहों की अंतरिक्ष यात्री के रूप में तस्वीरें निकाली है.

इन तस्वीरों में मुगल बादशाह पूरी तरह से NASA के  Astronauts लग रहें हैं.

उनका ड्रेस भी अंतरिक्ष यात्रियों वाले हैं, और साथ ही वो अपने मुगल वाले परिधान में भी नजर आ रहे हैं.

मुगल बादशाह के साथ उनकी बेगम भी AI की तस्वीर में दिख रही हैं. 

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मुगल बादशाह अंतरिक्ष यात्रा का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं.