Nov 30, 2023, 10:15 PM IST

रेस्टोरेंट के सलाद में इंसान की कटी उंगली देखकर उड़ गए होश

Kuldeep Panwar

रेस्टोरेंट में आप मजेदार खाना खाने के लिए जाते हैं, लेकिन यदि आपको पता लगे कि जिस खाने को आप मजा लेकर खा रहे हैं, उसमें इंसानी शरीर के टुकड़े हैं तो आपका क्या हाल होगा?

यह कारनामा अमेरिका के कनेक्टिकट शहर में सामने आया है, जहां एक महिला रेस्टोरेंट में सलाद की गाजर समझकर इंसान की कटी उंगली खा गई.

दरअसल Nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनविच निवासी एलिसन कोजी ने न्यूयॉर्क के पॉपुलर रेस्टोरेंट चॉप्ट से 7 अप्रैल को अपने लिए खाने का सलाद ऑर्डर किया था. 

महिला ने जब सलाद खाना शुरू किया तो उन्हें अहसास हुआ कि जिसे वे गाजर समझकर खा रही हैं, वो कुछ और है. उन्होंने ध्यान से देखा तो वह किसी इंसान की कटी हुई उंगली थी.

कोजी का कहना है कि ये देखते ही उनकी चीख निकल गई. उन्हें पैनिक अटैक आया और वे बुरी तरह घबरा गईं. कोजी के मुताबिक, मेरी गर्दन और कंधे में इसके बाद से ही दर्द रहने लगा है.

कोजी ने रेस्टोरेंट के खिलाफ अदालत में केस ठोक दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब वह सलाद खा रही थी तो मुझे अहसास हुआ कि मैं कुछ और ही खा रही हूं.

कोजी की शिकायत पर रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा चलाया गया है. न्यूयॉर्क हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी रेस्टोरेंट पर 900 डॉलर का जुर्माना लगाया है.

रेस्टोरेंट ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान इस घटना के लिए अजीब तर्क दिया है. रेस्टोरेंट ने कहा कि सब्जियां काटते समय मैनेजर ने गलती से उंगली काट ली थी.

रेस्टोरेंट ने कहा कि मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस हड़बड़ी में बाकी कर्मचारी उसकी कटी हुई उंगली को सब्जियों से निकालना भूल गए.

हालांकि एलिसन कोजी की कहानी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद रेस्टोरेंट में ऐसी ही घटना का शिकार हो चुके अन्य लोग भी सामने आए हैं.

साल 2016 में कैलिफोर्निया के एप्पलबी रेस्टोरेंट पर एक गर्भवती महिला ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. महिला ने भी अपने सलाद में खून से सनी उंगलियां परोसने का आरोप लगाया था.

2012 में मिशीगन निवासी एक शख्स ने भी अपने सैंडविच में कटी हुई उंगली मिलने का दावा किया था. इसके बाद भी हंगामा खड़ा हो गया था.