Apr 7, 2025, 10:47 PM IST

क्या सच में होता है आत्मा का वजन, जान कर चौंक जाएंगे?

Sumit Tiwari

आज भी विज्ञान इसका जवाब ढूंढ रहा है कि आत्मा क्या होती है. 

विज्ञान के लिए अभी भी इसके अस्तित्व को साबित करना संभव नहीं हैं. 

कई धर्माों में माना जाता है कि आत्मा अजर अमर है ये केवल शरीर बदलती है.

1909  में डॉ. डंकन ने आत्मा के वजन को लेकर अनोखा एक्सपेरिमेंट किया था.

एक मरीज के मरने के बाद उसके शरीर के वजन में 21 ग्राम की कमी देखी गई.

डंकन का मानना है कि ये 21 ग्राम वजन आत्मा का ही था जो मरने के बाद शरीर से कम हुआ हैं.

बाद में उन्होंने इसका इस्तेमाल कुत्तों पर भी किया लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.

डंकन के इस एक्सपेरिमेंट को कई लोगों ने केवल पब्लिसिटी का जरिए बताया है. 

यहां बताई सभी बातें केवल और केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. DNA हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता हैं.