छुट्टियों में बच्चे हों या बड़े अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ जगह ऐसी हैं जहां इंसान नहीं जा सकते.
बंगाल की खाड़ी में अंडमान द्वीप समूह का एक द्वीप है जिसे नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड कहते हैं. ये देखने में बेहद खूबसूरत है लेकिन इंसानों को यहां जाने की परमिशन नहीं है.
माना जाता है इस द्वीप पर रहने वाले लोग आम लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, ऐसे में यहां जाने पर पाबंदी लगायी गई है.
कनाडा के डेवोन आइलैंड पर जाना खतरे से खाली नहीं है. इस आयरलैंड का टेम्परेचर और पर्यावरण के बीच जीवन असंभव है. इसे एलियन का घर भी कहा जाता है हालांकि इस जगह पर रिसर्च चल रही है.
पापुआ न्यू गिनी में मौजूद स्टार माउंटेन की ऊँचाई 15 फ़ीट है, जहां जाना असंभव माना जाता है.
भूटान में तिब्बत के बॉर्डर पर स्थित गंगखर पुनसुम में आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है.