Nov 11, 2023, 11:40 AM IST

पहले ही प्रयास में IAS बनी ये लड़की, पढ़ें सक्सेस मंत्र 

DNA WEB DESK

लाखों लोग यूपीएससी परीक्षा पास करने का सपना देखते हैं. आईएएस हों या आईपीएस या आईआरएस, इन सभी अफसरों का समाज में बहुत मान होता है. 

लाखों लोग इस एग्जाम की तैयारी करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही UPSC क्रैक कर पाते हैं. यूपीएससी के सफर में अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी की कहानी बताएंगे, जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. हम 28वीं रैंक पाकर आईएएस बनने वाली चंद्रज्योति सिंह की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग ही UPSC क्रैक किया.

चंद्रज्योति के माता पिता दोनों ही आर्मी में थे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे माता पिता ने आर्मी में रहकर देश की सेवा की है. उन्होंने साल 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. 

2018 में ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद ही उनका आईएएस की तैयारी का सफर शुरू हुआ. उन्होंने बताया था कि  पहले पांच महीने में ही मैंने सिलेबस खत्म किया था.

उनकी स्ट्रेटजी की बात करें तो उन्होंने दो भागों में तैयारी शुरू की. पहले भाग में जीएस, दूसरे भाग में ऑप्शन की तैयारी शुरू की. इसके बाद रात में न्यूजपेपर पढ़ने में एक से दो घंटा लगाती थी. 

उन्होंने अक्टूबर के आसपास मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज के जरिये तैयारी पर जोर दिया. चंद्रज्योति ने सेल्फ स्टडी से ही अपनी तैयारी की. 

चंद्रज्योति का कहना है कि वो दिन में 6 से 8 घंटे तैयारी में लगा रही थीं. फिर एग्जाम से कुछ दिन पहले दस घंटे से 12 घंटे तैयारी में लगाए.  

अगर उनकी तैयारी की बात करें तो करेंट अफेयर्स के लिए ऑनलाइन साइट्स और किताबों और ऑनलाइन रिर्सोसेस का सहारा लिया. इसके साथ ही वो अपनी तैयारी के नोट्स बनाना कभी नहीं चूकती थीं.