Mar 3, 2024, 01:44 PM IST

UPSC क्रैक करने के लिए कितने घंटे पढ़ें, जानें IAS टीना डाबी के टिप्स

Kavita Mishra

सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करना आसान नहीं होता.

 इस परीक्षा की तैयारी लोग सालों-साल तक करते हैं फिर भी कई बार सफलता हाथ नहीं लगती.

यूपीएससी की तैयारी करने से पहले सभी के मन में यही सवाल आता है कि आईएएस बनने के लिए कितने घंटे की पढ़ाई जरुरी है. 

आइए जानते हैं कि IAS टीना डाबी कितने घंटे पढ़ती थी?

 टीना ने बताया था कि ये परीक्षा काफी कठिन है क्‍योंकि टाइम देना होता है. हयू्मन ब्रेन की एक कैपिसिटी होती है, ऐसे में हमेशा तो पढ़ाई नहीं हो सकती है. 

टीना ने कहा था कि उन्‍होंने 8 घंटे तक रोजाना पढ़ाई की. उनका कहना है कि अगर अच्‍छे से पढ़ाई करनी हो तो अच्‍छी नींद लेना भी जरूरी है.  

वह करंट अफेयर्स के साथ-साथ अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए दैनिक समाचार पत्र पढ़ती थीं.

 टीना ने बताया था कि एग्जाम जब करीब आने लगा था तो उन्होंने पढ़ाई का समय बढ़ा दिया था. 

टीना ने ये भी बताया था कि IAS की तैयारी के दौरान हर तीसरे दिन लगता था कि अब नहीं हो पाएगा. अब रहने देते हैं. इस परिस्थिति से हमेशा सामना करना पड़ता था.